रोहित शर्मा बने टी20 के बाद वनडे के कप्तान, विराट कोहली की गयी कप्तानी

आपलोगों को पहले से ही अनुमानित था कि टी20 के बाद एकदिवसीय प्रारुप की भी कप्तानी विराट कोहली से छिनने वाली है तो इसका अब अधिकारिक घोषणा हो गया है। अब टी20 के साथ वनडे की भी कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गयी है।

टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान नियुक्त किया गया था, इसके बाद से ही रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाने की अटकलें लगायी जा रही है। अटकलों पर विराम लगाते हुए चयनकर्ता ने दक्षिण अफ्रिका दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे टीम का भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।

अब टी20 के बाद वनडे की भी कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आयेंगे, साथ ही टेस्ट मैचों में भी नयी जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गयी है। अब टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे को उप-कप्तान से हटाकर रोहित शर्मा को नया उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

विराट कोहली की भारतीय वनडे क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिनती होती है, हालांकि कोहली ने अपनी कप्तानी में एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है फिर भी विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में तकरीबन 70% मैच जीते हैं।

भारतीय टीम के द्वारा कोहली की कप्तानी में खेले गये 95 एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वहीं 27 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017 के चैंपियस ट्रॉफी का फाइनल और 2019 के विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला था।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *