वीडियो : एशेज की पहली ही गेंद पर विकेट लेके स्टार्क ने मचाया तबाही

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में एशेज टेस्ट सीरीज के पहले एशेज टेस्ट मैच की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहले एशेज टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह फैसला पहली ही गेंद पर गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा था।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने मेहमान टीम को लय में आने से पहले ही जोरदार झटका दे दिया। स्टार्क ने अपनी आग उगलती पहली ही गेंद लेग स्टंप पर यॉर्कर डाली और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स स्टार्क की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में गोल्डन डक आउट हुए।

दरअसल रोरी बर्न्स ने लेग साइड पर गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की। लेकिन बर्न्स ने अपनी शेप खो दी और ऑफ साइड पर थोड़ा सा ज्यादा चले गए। गेंद लेग स्टंप के बेस से जा टकराई और बर्न्स की कहानी खत्म हो गई। खेल की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाने के बाद स्टार्क ने तुफानी जश्न मनाया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के कुछ ही दिन अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था। प्लेइंग इलेवन में स्टार्क के चयन को लेकर हैरानी भी हुई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के चयन का समर्थन किया था।

यहां देखिये वह वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *