दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा, अजिंक्य रहाणे पर गिरी गाज

दक्षिण अफ्रिका की सरजमीं पर 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। इसके लिए विराट कोहली की कप्तानी में 17 सदस्यी भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दिया गया है।

विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा को नया उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दी गई है। इसके साथ ही रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान भी बनाया है। इसकी जानकारी बुधवार को बीसीसीआई ने दी है।

खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया है। अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला को टीम में जगह दी गयी है। वहीं चोटिल होने की वजह से रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, राहुल चाहर और अक्षर पटेल को टेस्ट टीम के अलावा एकदिवसीय मैचों से भी बाहर रखा गया हैं, ये सभी खिलाड़ी किसी भी प्रारूप में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने घोषणा की है कि रोहित शर्मा भारत की एकदिवसीय और टी20 दोनों टीमों की अगुआई करेंगे। वहीं बीसीसीआई ने भी एक बयान में कहा है कि, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भी रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाने का निर्णय लिया है।”

भारत की टेस्ट टीम इस तरह है :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *