पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस 12 रनों से हार गई है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की यह लगातार पांचवीं हार है और अंक तालिका में दसवें स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज ने इस तरह के आक्रामक शॉट लगाए हैं कि उसे देख कर कप्तान रोहित शर्मा का दिल गार्डन गार्डन हो गया. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. बेबी एबी ने 196 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और पांच गगनचुंबी छक्के की मदद से 49 रनों की धुआंधार पारी खेली है.
मुंबई इंडियंस की पारी के नौवें ओवर के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर के एक ओवर में 4 गगनचुंबी छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन लूट लिए. इसके बाद इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी को देखकर कप्तान रोहित शर्मा के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें रोहित ब्रेविस को शाबाशी देते हुए और उन्हें गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.
इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस के 49 रन के अलावा तिलक वर्मा 36 रन और सूर्यकुमार यादव 43 रन ने टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया था. लेकिन टूर्नामेंट की पहली जीत दिलवाने की सारी कोशिश नाकामयाब हो गई और मुंबई की टीम अपने 20 ओवरों में सिर्फ 186 रन ही बना सकी. और मुंबई इंडियंस की टीम जीतते-जीतते हार गई.