वीडियो : ‘बापू तू आया और मुझे ले गया’, धोनी की बात सुनकर अक्षर पटेल के निकल गए थे आंसू

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी अपनी बैटिंग, विकेटकीपिंग और कप्तानी के अलावा अपने हैरतअंगेज फैसलों के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसा ही अपने करियर से जुड़ा एक फैसला एमएस धोनी ने 26 दिसंबर 2014 को लिया था. इसी दिन धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. सन्यास लेने के बाद ड्रेसिंग रूम का क्या माहौल था इसके बारे में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ अक्षर पटेल ने एक प्रोग्राम में बातचीत करते हुए बताया है.

गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ अक्षर पटेल ने एमएस धोनी की टेस्ट क्रिकेट से सन्यास से जुड़ी घटना के बारे में बात करते हुए काफी कुछ बताया है, जिसे क्रिकेट प्रशंसक जरूर ही जानना चाहेंगे. अक्षर पटेल ने कहा कि ‘मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यहां आखिर हुआ क्या. रवि भाई ने मीटिंग बुलाई और बताया माही रिटायर हो रहा है. माहौल एक दम शांत हो चुका था. रैना भाई ने रोना शुरू कर दिया. वहां सभी के आंखों में आँसू था, सब लोग रोने लगे थे. मैं अलग ही दुनिया में था. मुझे समझ में ही नहीं आ रहा था कि यहां आखिर हुआ क्या.’

अक्षर पटेल ने आगे बताया कि ‘मैं पहली बार माही भाई से मिल रहा था मेरे कुछ बोलने से पहले ही धोनी भाई ने बोला ‘बापू तू आया और मुझे ले गया’. मेरे आंखों में भी पानी आ गया. मुझे लगा कि मैं आया और धोनी भाई चले गए. इसके बाद धोनी भाई ने मुझसे कहा मज़ाक कर रहा हूं और वो मुझसे गले मिले.’

अक्षर पटेल के बातों से साफ लग रहा था कि एमएस धोनी के मजाक को उन्होंने सीरियस में ले लिया था. जिस वजह से अक्षर पटेल थोड़ा टेंशन में हो गए थे. उस दौरान अक्षर पटेल अपने डेब्यू टूर पर थे. जिसके चलते धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद अक्षर पटेल से ऐसा मजाक किया था.

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 9 करोड रुपए में रिटेन किया है. एमएस धोनी अभी भी मैदान पर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में एक बार फिर थाला धोली सीएसके की पीली जर्सी में खेलते हुए जलवे बिखेर रहे हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *