वीडियो : वैन डेर डूसन ने वेड को किया रन-आउट, खुशी से झूम उठी चहल की पत्नी

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आई पी एल 2022 का 24 वां मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है l राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है l गुजरात की शुरुआत मैथ्यू वेड और शुभमान गिल ने किया l

मैथ्यू वेड ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की l उन्होंने जिम्मी नीशम के पहले ही ओवर में तीन चौके ठोक डाले l ऐसा लग रहा था कि आज मैथ्यू वेड एक तेजतर्रार पारी खेलने वाले हैं लेकिन दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए l

दरअसल शुभमान गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को कवर की ओर खेल कर मैथ्यू वेड से सिंगल की मांग की l जिस को पूरा करने में मैथ्यू वेड असफल रहे और वैन डेर डूसन ने शानदार थ्रो करके मैथ्यू वेड को रन आउट कर दिया l थ्रो सीधे स्टम्स पर जाकर लगी जिसकी वजह से वेड को संभालने का जरा भी समय नहीं मिला l

मैथ्यू वेड ने छह गेंदों में तीन चौके मदद से 12 रन बनाए l ताजा समाचार मिलने तक गुजरात टाइटन 7 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना चुकी है l मैथ्यू वेड के बाद शुभमान गिल और विजय शंकर भी पवेलियन को लौट चुके हैं l अभी क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर बल्लेबाजी कर रहे हैं l

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1514615300851134469

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *