राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आई पी एल 2022 का 24 वां मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है l राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है l गुजरात की शुरुआत मैथ्यू वेड और शुभमान गिल ने किया l
मैथ्यू वेड ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की l उन्होंने जिम्मी नीशम के पहले ही ओवर में तीन चौके ठोक डाले l ऐसा लग रहा था कि आज मैथ्यू वेड एक तेजतर्रार पारी खेलने वाले हैं लेकिन दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए l
दरअसल शुभमान गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को कवर की ओर खेल कर मैथ्यू वेड से सिंगल की मांग की l जिस को पूरा करने में मैथ्यू वेड असफल रहे और वैन डेर डूसन ने शानदार थ्रो करके मैथ्यू वेड को रन आउट कर दिया l थ्रो सीधे स्टम्स पर जाकर लगी जिसकी वजह से वेड को संभालने का जरा भी समय नहीं मिला l
मैथ्यू वेड ने छह गेंदों में तीन चौके मदद से 12 रन बनाए l ताजा समाचार मिलने तक गुजरात टाइटन 7 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना चुकी है l मैथ्यू वेड के बाद शुभमान गिल और विजय शंकर भी पवेलियन को लौट चुके हैं l अभी क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर बल्लेबाजी कर रहे हैं l