टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया है. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के शानदार नाबाद 103 रनों के बदौलत सीएसके को 188 रनों का लक्ष्य दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए हैं. इसके बाद पारी को संभालते हुए अंबाती रायडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन बनाए हैं.
कगिसो रबाडा अपना आखिरी ओवर लेकर सीएसके की पारी के 18वें ओवर में आए थे. कगिसो रबाडा कि यार्कर को अंबाती रायडू समझ नहीं पाए और 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. अंबाती रायडू के आउट होने के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.
पिछले मैच में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को जीत दिलाई थी. इस मैच में भी धोनी से यही उम्मीद की जा रही है. लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पिछले मैच की तरह धोनी इस मैच को जितने में अहम भूमिका निभा सकते हैं या नहीं. इस समय सीएसके 5 विकेट के नुकसान पर 160 रनों पर खेल रही है. अब सीएसके को छह गेंदों पर 28 रनों की जरूरत है.