टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया है. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के शानदार नाबाद 103 रनों के बदौलत सीएसके को 188 रनों का लक्ष्य दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की है उसने 27 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए हैं इसके बाद पारी को संभालते हुए अंबाती रायडू ने भी शानदार बल्लेबाजी की है. अंबाती रायडू दोसा 227.27 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सीएसके की पारी के 16 में ओवर में संदीप शर्मा को रिमांड पर लेते हुए अंबाती रायडू ने लगातार तीन छक्के और एक चौके लगा दिया है. इस ओवर के बाद सीएसके की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. इस ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर अंबाती रायडू ने शानदार छक्का लगा दिया है. वही आखिरी गेंद पर चौका लगाकर इस ओवर को समाप्त किया है.