वीडियो : ऋषि धवन ने धोनी से लिया बदला, वाइड गेंद पर कर दिया आउट

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया आई पी एल 2022 का 38 वां मैच पंजाब की टीम ने 11 रनों से जीत ली है l चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 27 रनों की जरूरत थी, लेकिन चेन्नई की टीम इसे बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे l

पारी का 20 वां और आखिरी ओवर ऋषि धवन लेकर आए थे l पिछले मैच के हीरो महेंद्र सिंह धोनी स्ट्राइक पर मौजूद थे l उन्होंने पहले ही गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया l ऋषि ने अगली गेंद वाइड बॉल डाल दी l फिर इसके अगले गेंद पर धोनी को कोई भी रन नहीं मिल पाया l

ऋषि धवन जो 5 साल के बाद आईपीएल में कोई मैच खेल रहे थे, पारी की तीसरी गेंद महेंद्र सिंह धोनी से काफी वाइड रखी अगर धोनी वह गेंद छोड़ देते हैं तो निश्चित रूप से वह एक वाइड बॉल थी लेकिन छक्का मारने का प्रयास में धोनी के बल्ले का किनारा लग गया और गेंद बहुत ऊंची हवा में चली गई l जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने एक आसान सा कैच पकड़कर महेंद्र सिंह धोनी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया l

इससे पहले रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया l पंजाब की शुरुआत बेहद ही शानदार रहे और उन्होंने शिखर धवन और राजपक्षे की साझेदारी के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया l

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और 10 के स्कोर पर हीं ओपनर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा आउट हो गए l नियमित अंतराल पर विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा है l जिसके वजह से रन गति ठीक से नहीं बढ़ पाए और आखिर में चेन्नई यह मैच हार गई l

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1518656057819959296
https://twitter.com/ashMSDIAN7/status/1518651780560683009

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *