वीडियो : विजय शंकर के हाथों आउट होने के बाद खुद से झल्लाए अंबाती रायुडू

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 29वां मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में रविवार 17 अप्रैल को खेला गया था. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर के नाबाद 94 रनों का पारी के बदौलत 3 विकेट से जीत लिया है.

सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायडू और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिसको प्रशंसक एक ही तराजू में रखकर तोलते हैं. कारण यह है कि 2019 विश्व कप में चयनकर्ताओं के तत्कालीन अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भारतीय टीम में अंबाती रायडू की जगह विजय के शंकर को मौका दिया था. साथ ही चीफ सिलेक्टर ने उस समय कहा था कि अंबाती रायडू की जगह टीम में वह 3डी प्लेयर को शामिल करना चाहते थे.

उस समय अंबाती रायडू ने ट्वीट कर विजय शंकर पर व्यंग करते हुए लिखा था कि उन्होंने 3D चश्मा का आर्डर दिया है. ऐसे में जब भी अंबाती रायडू और विजय शंकर मैदान पर आमने-सामने होते हैं तब प्रशंसकों के लिए कुछ मजेदार घटना छोड़ जाते हैं. सीएसके और जीटी के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला.

सीएसके की पारी के दौरान अल्जारी जोसेफ की गेंद पर पूरी तरह फॉर्म में नजर आ रहे हैं अंबाती रायडू ने ऑफसाइड की दिशा में गेंद को सीमा रेखा के पार करवाने का प्रयत्न कर रहे थे लेकिन ऐसा करने से अंबाती रायडू चूक गए और गेंद सीधा विजय शंकर के हाथों में चली गई. विजय शंकर द्वारा खुद को आउट होते देख अंबाती रायडू खुद पर गुस्सा करते हुए नजर आए.

इस मैच में सीएसके को पांचवी बार हार का सामना करना पड़ा है. वही गुजरात टाइटंस बिना अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के मैदान पर उतरी थी और रशीद खान की कप्तानी में मैच 3 विकेट से जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने डेविड मिलर के नाबाद 94 रनों की बदौलत इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही डेविड मिलर को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है.

https://twitter.com/Peep_at_me/status/1515712935200698370

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *