वीडियो : शिवम दुबे ने नहीं पकड़ा कैच, जडेजा और ब्रावो गुस्से से हुए लाल

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 29वां मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में रविवार 17 अप्रैल को खेला गया था. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर के 51 गेंदों में नाबाद 94 रन और राशिद खान के 20 गेंद में 40 रन की पारी के बदौलत 3 विकेट से जीत लिया है.

इस मैच में डेविड मिलर और राशिद खान की जोड़ी ने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुलाई किया. इसी बीच मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो काफी नाराज़ दिखाई दिए. दरअसल इस मैच के दौरान शिवम दुबे ने डेविड मिलर का एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया. जिसके बाद रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो शिवम दुबे की इस हरकत पर काफी आगबबूला नजर आए और कैच छूटने के बाद गेंदबाजी कर रहे ड्वेन ब्रावो ने अपना सिर पकड़ लिया.

इस मैच में 170 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के पांच विकेट 87 रनों पर ही गिर गए थे लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और रसीद खान ने साथ मिलकर तूफानी पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से जीता दिया.
इसी बीच विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे डेविड मिलर को आउट करने का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन इस मौके को सीएसके शिवम दुबे के कारण फायदा नहीं उठा पायी. जिसके बाद कप्तान रविंद्र जडेजा काफी गुस्से में नजर आए.

यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 17वें ओवर की है. इस ओवर में ड्वेन ब्रावो की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर ने शॉट खेलते समय गेंद को मिस टाइम कर दिया था. जिसके बाद वह गेंद हवा में शिवम दुबे की ओर चली गई थी, लेकिन शिवम दुबे ने इस कैच को पकड़ने का बिल्कुल भी प्रयास नहीं किया. यह कैच अगर शुभम दुबे पकड़ लेते तो मैच का रिजल्ट बदल सकता था.

इस कैच को पकड़ने के लिए पहले तो शुभम दुबे ने दौड़ लगाई लेकिन अंतिम समय में रुक गए और कैच मिस हो गई. लगता है मैदान पर लगी लाइट्स की वजह से शिवम दुबे को गेंद दिखाई नहीं दिया. जिसकी वजह से उन्होंने कैच पकड़ने का इरादा अंतिम समय में छोड़ दिया. इस घटना के बाद शिवम दुबे की इस हरकत पर कप्तान जडेजा अपना कैप उतार कर गुस्से में नजर आए तो वही गेंदबाज ने भी जल्द से जल्द फील्डिंग बदलने के लिए कहा. जिस समय यह कैच छोड़ा उस समय डेविड मिलर 78 रनों के निजी स्कोर पर थे. लेकिन इसके बाद मिलर ने मैच खत्म करते हुए 94 रन बनाए.

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1515742382150467589

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *