वीडियो : जोस बने बॉस, खड़े-खड़े जड़ दिया 100 मीटर का तगड़ा छक्का

आई पी एल 2022 का 30वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेली जा रही है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपना तूफानी अंदाज दिखाते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की है। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ों के खिलाफ जोस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ की जिसके दौरान जोस बटलर ने उमेश यादव की गेंद पर एक बहुत ही शानदार 100 मीटर का छक्का लगाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स बहुत ही अच्छी शुरुआत के साथ बल्लेबाजी शुरू की l जिसमें जोस बटलर ने अपना विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए l उनकी यह बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स की टीम और फैंस बेहद खुश नजर आए। जोस बटलर से राजस्थान रॉयल्स की टीम और उनके फैंस काफी उम्मीद की हुई थी। जिसके कारण इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने उन्हें निराश नहीं होने दिया। बटलर ने पावरप्ले के दौरान अपने साथी सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 60 रन जोड़े l जिनमें से 46 रन बटलर के बल्ले से देखने को मिले। इसी बीच जोस बटलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन तेज गेंदबाज उमेश यादव को टारगेट पर लेते हुए एक बहुत ही शानदार हवाई फायरिंग करते हुए 100 मीटर का खतरनाक छक्का लगाया, जिसे देखकर फैंस बहुत ही खुश हुए।

यह घटना राजस्थान रॉयल्स के पारी की तीसरी ओवर की है l उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बॉलिंग करने आए थे। उमेश यादव राजस्थान के खिलाफ अपना दूसरा ओवलेकर जोस बटलर के सामने गेंदबाजी करने आए थे। इस तेज गेंदबाज़ के ओवर में जोस बटलर ने पारी को तेजी देने को मन बनाया और दूसरी ही गेंद पर जबरदस्त प्रहार करते हुए 100 मीटर का छक्का लगा दिया। ये शॉट उनके बल्ले से इतनी बेहतरीन तरीके से कनेक्ट हुआ था कि यह बॉल सीधा मैदान के बाहर ही जाकर गिरी।

आपको बता दें कि जिस बॉल पर जोस बटलर ने 100 मीटर का छक्का लगाया था, वह बोल उमेश यादव के द्वारा लगभग 140Kph की स्पीड से फेंकी गई थी। गौरतलब है कि उमेश के उस ओवर से राजस्थान रॉयल्स को पूरे 16 रन मिले, जिसमें से 14 बटलर ने बनाए। खबर लिखे जाने तक बटलर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1516078043525414914

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *