वीडियो : फर्गूसन ने अपने बुलेट गेंद से तोड़ा अम्बाती रायुडू का बल्ला

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 29 वां मैच खेला जा रहा है l गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं l उनके जगह पर राशिद खान इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं l जिन्होंने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया l

चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट 7 के स्कोर पर ही गिर गया l मोहम्मद शमी के शानदार गेंद पर रोबिन उथप्पा एलबीडब्ल्यू आउट हो गए l उथप्पा ने 10 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 रन ही बना पाए l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मोईन अली क्रीज पर आए l

लेकिन इस मैच में मोइन अली एक बार फिर से फेल हो गए और 3 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर अलजारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए l हालांकि इसके बाद अंबाती रायडू बल्लेबाजी करने के लिए आए l जिन्होंने कुछ कड़क शॉर्ट जड़े l रायडू ने 31 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए l

मैच के 13 ओवर में एक ऐसा वाकया हुआ l जिसको देखकर सभी लोग हंसने लगे दरअसल फर्ग्यूसन की तेज गेंद ने अंबाती रायडू के बल्ले का निचला भाग तोड़ दिया l रायडू ने गेंद को जोर से मारने का प्रयास किया, जिसमें गेंद उनके बल्ले के एकदम निचले भाग में लगा l हालांकि नए बल्ले के साथ रायडू ने उसी ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा l

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1515709408457924609

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *