पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज शाहरुख खान की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में एक समय के लिए सांसे अटक गया था। इन-फॉर्म बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से एक बहुत ही खतरनाक शॉट निकली जो कि दूसरे छोर पर खड़े उनके साथी शाहरुख खान के होश उड़ा दिए क्योंकि एक वक्त के लिए शाहरुख खान को पता तक नहीं चला कि उनके साथ हुआ तो हुआ क्या है।
बैटिंग पर थे लियाम लिविंगस्टोन और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे शाहरुख खान। उमरान मलिक के द्वारा फेंके जा रहे 12वें ओवर की पांचवी बॉल पर यह घटना घटी है जिसमें उमरान मलिक तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, जिसमें उमरान मलिक ने पांचवां गेंद लियाम लिविंगस्टोन के लिए कराया l उसके बाद लिविंगस्टोन ने बल्ला घुमाया जिसके कारण बल्ले से टकराकर गेंद सीधा शाहरुख खान के दिशा में चल पड़ी l शाहरुख खान के पास खुदको बचाने के लिए 1 सेकंड से भी कम का समय था।
शाहरुख खान बस कुछ ही सेकंड में गेंद से बचने के लिए नीचे झुके और खुद को कैसे भी करके गेंद को लगने से बचाया। इस प्रयास में शाहरुख खान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गिर पड़े थे। लियाम लिविंगस्टोन को इस शॉट पर 4 रन मिले लेकिन उनके साथी शाहरुख खान समझ नहीं पा रहे थे कि वो चौके का जश्न मनाए या खुदकी जान बचने का। अगर थोड़ा सा भी लेट हो जाता और यह गेंद शाहरुख खान के सिर पर लगती तो माहौल कुछ और ही हो जाता और मामला गंभीर भी हो सकती थी।
यही वजह से लिविस्टोन के खतरनाक शॉट से बचने के बाद शाहरुख खान कुछ वक्त तक अपने पार्टनर को हैरानी से देखते रह गए। लियाम लिविंगस्टोन उनके पास गए और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान शाहरुख खान का रिएक्शन देखने लायक था। शाहरुख खान ने गुस्से से भरी आंखों से लियाम लिविंगस्टोन को देखा।
हालांकि, बाद में तुरंत गिरे पड़े शाहरुख खान उठे और लियाम लिविंगस्टोन को जाकर सराहा। आपको बता दें कि बेहतरीन खिलाड़ी शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 9 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। तमिलनाडु से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर रन बरसाए जिसके फलस्वरुप उन्हें आईपीएल में मोटी रकम मिली।