वीडियो : जोसेफ ने मोइन अली को दिखाया आईना, 141kph की स्पीड बिखेर दी गिल्लियां

आईपीएल 2022 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की ओर से अपना पहला ओवर करने आए गुजरात टाइटंस के बेहतरीन गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने अपना कमाल दिखाया और अपने पहले ही ओवर की दूसरी ही बॉल पर मोइन अली को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इस मैच में टॉस हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग के लिए उतरी और थोड़ा खराब शुरुआत के साथ बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग को पहला झटका रोबिन उथप्पा और दूसरा झटका मोइन अली के रूप में लगा l चेन्नई सुपर किंग्स का शुरुआत बहुत ही खराब रहा है l चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में ही अपना 2 विकेट खो चुकी थी l उस समय चेन्नई का स्कोर सिर्फ 32 रन था। इसी बीच गुजरात टाइटंस के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे कैरेबियाई गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ ने भी अपनी पहली सफलता हासिल की और मोइन अली के रूप में अपना पहले विकेट लिया।

यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स के तरीके 6वे ओवर की है। अल्ज़ारी जोसेफ के लिए यह पहला ओवर था और इस ओवर की दूसरी ही बॉल इस बेहतरीन गेंदबाज ने अपना शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए मोइन अली को बोल्ड कर दिया। दरअसल जोसेफ ने यह बॉल 141.3 Kph की स्पीड से मोईन अली के सामने फेंकते हुए उन्हें डायरेक्ट बोल्ड कर दिया। इस बॉल को मोइन ने ऑफ साइड की तरफ खेलने का कोशिश किया, लेकिन बॉल को समझ नहीं पाए और अंदरूनी किनारा लगते हुए बॉल डायरेक्ट विकेट से जाकर टकराई और आउट होकर मोइन अली निराश होते हुए पवेलियन लौट गए।

आपको बता दें कि इस मैच में मोईन अली ने 3 गेंद खेले जिसमें से सिर्फ 1 रन ही बना पाए। वही अल्ज़ारी जोसेफ ने गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करते हुए अपने चार ओवरो में 34 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किया।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1515727494124806145

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *