इस साल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्टन दिसंबर में होने की उमीद है l इससे पहले सभी टीमों ने अपने अपने टीम के उन खिलाड़ियों की जानकारी देना शुरू कर दिया है, जिन खिलाड़ियों को वो ऑक्शन से पहले रिटेन कर रही हैं l 2 बार आईपीएल चैंपियन केकेआर के भी उन खिलाड़ियों के बारे में पता चला है, जिन्हें वो अगले सीजन से पहले रिटेन करने वाले हैं l
इंडियन एक्सप्रेस के तहत उन खिलाड़ियों के नाम बताये गए है, जिनको केकेआर अगले सीजन से पहले रिटेन कर सकती है l जिनमे वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी के नाम है, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को अगले सीजन रिटेन करने वाली है l वरुण चक्रवर्ती को भी केकेआर की टीम रिटेन करेगी l
केकेआर की टीम में दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनमे चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर हो सकती है l ओपनर वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ये दोनों खिलाड़ी के बीच चौथे अस्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है l वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल दोनों ही शानदार ओपनर है l
2022 के होने बाले आईपीएल में केकेआर ने यह फैसला किया कि अगले सीजन केकेआर के बेहतरीन खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को रिटेन नहीं करेंगे l जिसके करण इस खिलाड़ी का करियर अब खत्म हो गया है, जिससे अब नहीं लग रहा है की अब कोई भी टीम दिनेश कार्तिक खरीदेगी l वैसे भी दिनेश कार्तिक अब 36 साल के हो चुके है l
मेगा ऑक्शन आईपीएल 2022 की रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक तैयार करनी है l 2 नई टीमों को ये छूट मिली है कि वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रिटेन करने का ऑप्शन नहीं है l 2012 और 2014 में केकेआर दो बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है l केकेआर ने आईपीएल 2021 में फाइनल तक जगह बना लिया था, लेकिन सीएसके ने एक रोमांचक मुकाबले में केकेआर को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया था l