टी20 विश्व कप के बाद इस आईपीएल टीम के मुख्य कोच बनेंगे रवि शास्त्री

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है. टी20 विश्व कप के बाद भारत के नए मुख्य कोच की जिम्मेदारी दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को मिलने वाला है.

शास्त्री लंबे समय से भारत के मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, इसलिये उन्हें काफी अनुभव भी हो गया है. रवि शास्त्री को भारत के कोच का पद छोड़ते ही एक नई जिम्मेदारी मिलने वाली है. 

क्रिकबज के अनुसार भारतीय टीम के मुख्य कोच और उनके अधीन भारतीय टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्यों के साथ अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से अनुबंध होने की संभावना है. इसमें मुख्य रूप से मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर अहमदाबाद के कोचिंग स्टॉफ में शामिल होंगे.

दुबई से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल टीम के मालिकों के प्रमोटरों ने भारतीय टीम के कोचों से संपर्क किया है. टी20 विश्व कप से रवि शास्त्री ध्यान भंग नहीं करना चाहते थे इसलिये टी20 विश्व कप के समाप्त होने तक अपना फैसला बताने के लिए समय मांगा है. ज्ञात हो कि आईपीएल में दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद के जुड़ने से आईपीएल 2022 में आठ टीम के बदले दस टीम खेलती नजर आएंगी.

रवि शास्त्री 2017 के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे. टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे और वनडे विश्व कप 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *