धोनी के इस पसंदीदा आल-राउंडर को मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी सीएसके

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ के शामिल होने से अगले आईपीएल शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होगा l अगले सीजन में सभी टीमें पूरी तरह बदली बदली नजर आएगी l आईपीएल की फ्रेंचाइजी दुनिया भर के खिलाड़ियों से अच्छे खिलाड़ियों को खरीद कर अपने टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी l

ऑक्शन से पहले सभी पुरानी टीमों को चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती है l सभी क्रिकेट प्रशंसकों की नजर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पर रहेगी l मुंबई इंडियंस के साथ कई सालों से खेलने वाले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस इस साल रिलीज करने जा रही है l

ऐसे में सीएसके की नजर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपने टीम में शामिल करने की होगी l धोनी की कप्तानी में ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में डेब्यू किया था l हार्दिक शुरू से ही धोनी के बेहद खास खिलाड़ियों में से एक है l

T20 विश्व कप में भी धोनी के कारण ही हार्दिक पांड्या का चयन हुआ था l बीसीसीआई चोट से उबरने के बाद हार्दिक पांड्या को वापस भेजने वाली थी l वैसे भी धोनी को खास खिलाड़ियों के साथ खेलना ज्यादा पसंद है l

सूत्रों के अनुसार हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं l वैसे भी मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या से आगे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हैं l ऐसे में मुंबई इंडियंस इन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगी l

हार्दिक पांड्या आईपीएल के 92 मुकाबलों में 27.33 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1476 का बनाए है l इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है उन का बेस्ट स्कोर 91 है l गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या 31.26 की औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट हासिल किए हैं l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *