बीसीसीआई लगातार आईपीएल 2022 की तैयारी को लेकर अपडेट दे रहा है. दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद का भी ऐलान कर दिया गया है. जिसकी आईपीएल 2022 में एंट्री हो रही है. बीसीसीआई ने रिटेंशन के नियम का भी ऐलान कर दिया है. नये रिटेंशन नियम के मुताबिक आईपीएल 2021 की सभी आठ टीमें ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
इस नियम के मुताबिक सभी आठ टीमें तीन भारतीय और एक विदेशी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक जनवरी में कभी भी आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन हो सकता है.
टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड भारत के दौरे पर आयेगी. न्यूजीलैंड को भारत में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद दिसंबर और जनवरी में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट और चार टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम को फरवरी में वेस्टइंडीज से सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. फरवरी और मार्च में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आयेगी.
इस सीरीज में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. इसका आखिरी मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा. आईपीएल हर साल मार्च के आखिर में या फिर अप्रेल के पहले ही हफ्ते से शुरू होता है. 18 मार्च के बाद खिलाड़ियों को 10-12 दिनों का आराम दिया जाएगा, इसके बाद आईपीएल शुरू हो सकता है.
ऐसे में आईपीएल का पहला मैच 30 मार्च या दो अप्रैल को खेला जा सकता है. आईपीएल कहां होगा इसके बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही घोषणा कर चुके है कि आईपीएल भारत का टूर्नामेंट है और इसे भारत में ही होना चाहिए.
भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2022 के भारत में होने की संभावना है. और आईपीएल 2022 में दर्शकों को भी शामिल किया जा सकता है. अब देखना होगा कि बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर आगे क्या कुछ फैसले लेती है.