भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के मैदान पर पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने मेजबान टीम के गेंदबाजों को जमकर छकाया। भारत के गेंदबाज एक विकेट के लिये तरसते रहे वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे विकेट लेने के लिए नया पैतरा अपनाया।
कप्तान ने मंयक अग्रवाल को स्लिप पर लगाया जहाँ मंयक अग्रवाल घुटनों पर बैठकर फील्डिंग कर रहे थे। पहली बार देखने पर मंयक अग्रवाल को इस अंदाज में फील्डिंग करने पर थोड़ा अजीब जरुर लग रहा था। लेकिन यहां पर भी भारतीय कप्तान की चालाकी छिपी हुई थी।
दरअसल मैच में गेंद ज्यादा बाउंस नहीं कर रही थी। ऐसे में मंयक अग्रवाल अगर घुटनों पर बैठे रहेंगे तो कैच पकड़ना थोड़ा आसान हो जायेगा। हालांकि भारतीय कप्तान की यह चालाकी काम नहीं आयी और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते ही दिखे। कप्तान ने सोचा गेंद बाउंस नहीं करेगी और मंयक अग्रवाल आसानी से कैच लपक लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नही।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाये, श्रेयस अय्यर ने शानदार 105 रन, शुभमन गिल ने 52 रन और रवींद्र जडेजा ने 50 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के टीम साउदी ने 69 रन देकर 5 विकेट और काइल जैमीसन ने 3 विकेट लिए। दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाये 128 रन बना लिए हैं।
यह देखिये वह वीडियो :