वीडियो : अंपायर से भिड़े अश्विन, नितिन मेनन समझाने लगे नियम-कानून

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्पिनर आर अश्विन शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। मैच के दौरान 35 वर्षीय ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ अश्विन को तीखी बहस करते हुए देखा गया। अश्विन और अंपायर के बीच माहौल काफी खराब हो गया था इसके बाद भारतीय कप्तान रहाणे को भी इस बहस में शामिल होना पड़ा था।

मैच के दौरान फॉलो थ्रू में आर अश्विन अंपायर और नॉन-स्ट्राइकर के दृष्टिकोण को बाधित करते हुए नजर आए थे। अश्विन गेंद को तेजी से स्पिन तो करा ही रहे थे। इसके साथ ही वह एक अलग रणनीति के साथ गेंदबाजी कर रहे थे। अश्विन गेंद को स्टंप के करीब से रिलीज कर रहे थे जिसके बाद वह अंपायर और नॉन स्ट्राइकर के पास से फॉलो थ्रू में ही पिच क्रॉस कर रहे थे।

बार-बार आर अश्विन को ऐसा करता देख अंपायर नितिन मेनन को थोड़ा गुस्सा आ गया। इसके बाद अंपायर नितिन मेनन अश्विन के पास गए और अंपायर ने अश्विन से कुछ कहा इसके बाद अश्विन और अंपायर के बीच तीखी बहस शुरु हो हुई।

लगभग तीन ओवर तक मेनन और अश्विन लगातार इस बारे में बातचीत करते रहे। मुद्दा अश्विन को मेनन के दृष्टिकोण को बाधित करने का ही रहा होगा क्योंकि गेंदबाज अपने फॉलो थ्रू में डेंजर एरिया में नहीं जा रहे थे। मतलब साफ है कि ऐसा कुछ भी अवैध नहीं था जो अश्विन कर रहे थे।

बातचीत तब और बिगड़ गई जब अश्विन बातचीत के बीच में ही चले गए, लेकिन बाद में मेनन ने अश्विन को अपनी बात समझाने की कोशिश की। लेकिन देखने से पता चलता है कि जब भी मेनन अश्विन से इस बारे में बात करते थे तो अश्विन इग्नोर करने की कोशिश कर रहे थे। अंपायर के लाख समझाने के बावजूद अश्विन राउंड द विकेट से गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार वही चीज कर रहे हैं जिसके लिए अंपायर मना कर रहे थे।

यहां पर देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/Sunainagosh7/status/1464468640770625544

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *