कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के चलते यूरोप और अफ्रीकी देशों में दहशत पैदा हो गई है, इसकी वजह से भारतीय टीम के अगले महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर चिंता हो गई है. आने वाले समय में टीम के लिए क्वारंटीन के नियमों में बदलाव हो सकता है.
भारतीय टीम को 17 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका के लगभग 7 हफ्ते के दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की योजना हैं. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के चार वेन्यूज जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे. जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में हैं और जहाँ टेस्ट सीरीज होना है, यह हिस्सा नए वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया, ‘देखिए जब तक हमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से वहां के हालात का पता नहीं चल जाता तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे. भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद 8 या 9 दिसंबर को रवाना होना है.’
बीसीसीआई अभी दक्षिण अफ्रीकी टूर को लेकर कुछ नहीं कह रही है लेकिन अगले कुछ दिनों में वह सीएसए से नए प्रकार के वेरिएंट बी.1.1.529 के बारे में बात कर सकता है जिसने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है.
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण नीदरलैंड क्रिकेट ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया. और अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका से वापस नीदरलैंड भेजने का फैसला किया है. अब देखना यह है कि इस खबर के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाती है या नहीं, ये बड़ा सवाल है.
बीसीसीआई के अधिकारी ने संकेत दिया है कि खिलाड़ियों को मुंबई से जोहानिसबर्ग चार्टर्ड प्लेन से भेजा जाएगा लेकिन इस हालात में उन्हें 3 या 4 दिन के कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है. उन्होंने कहा है कि ‘पहले कड़े क्वारंटीन का कोई प्रावधान नहीं था लेकिन अब खिलाड़ी निश्चित तौर पर बायो बबल में रहेंगे. अब दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण यूरोपीय यूनियन ने अस्थायी तौर पर दक्षिण अफ्रीका की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, इस पर भी बीसीसीआई को ध्यान देने की जरूरत है.’
इंडिया ए टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. दक्षिण अफ्रीका से ब्लोमफोंटेन में भारत के प्रशासनिक अधिकारी ने फोन पर कहा, ‘हमें कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जहां मामले पाए गए हैं वो इलाका ब्लोमफोंटेन से काफी दूर है जहां हमें अपने अगले 2 मैच भी खेलने हैं.’ उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक भारत ए टीम को बीसीसीआई से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले थे.