वीडियो : केएस भरत ने लपकी बेहतरीन कैच,फिर रहाणे को DRS के लिए मनाया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में भारत को पहली सफलता दिलाई। अश्विन ने विल यंग और टॉम लैथम की 151 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया। भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे विल यंग को आउट कर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यंग ने 15 चौके की मदद से 214 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली।  

यह सफलता भारत को 66 ओवर के बाद मिली, विल यंग को आउट करने में विकेटकीपर केएस भरत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया, गर्दन में अकड़न के कारण तीसरे दिन के खेल से बाहर हुए रिद्धिमान साहा के सब्सीट्यूट के तौर पर केएस भरत विकेटकीपिंग करने मैदान पर उतरे। भारत के लिए भरत का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला दिन था, लेकिन उन्होंने डेब्यू नहीं किया है।

अश्विन ने 92 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आउटसाइड ऑफ स्टंप पर गेंद डाली, गेंद टर्न नहीं हुई औऱ काफी नीचे रही। शानदार बल्लेबाजी कर रहे यंग ने इस गेंद को ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे की तरफ चली गई। भरत ने एक घुटने जमीन पर रखकर बेहतरीन तरीके कैच पकड़ लिया। 

अश्विन और भरत ने अपील की लेकिन अंपायर नीतिन मेनन ने नकार दिया। लेकिन भरत को पूरा विश्वास था कि गेंद बल्ले से लगी है, उन्होंने कप्तान अंजिक्य रहाणे को डीआरएस लेने के लिए कहा। रिव्यू देखने पर में साफ हुआ कि गेंद बल्ले को छूकर गई थी, जिसके बाद मेनन ने यंग को आउट करार दिया। 

इसके बाद टॉम लैथम के खिलाफ भी अश्विन ने एलबीडब्लयू की अपील की, लेकिन जिसे मेनन ने साफ नकार दिया और भारत ने रिव्यू भी नहीं लिया। लेकिन रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि लैथम आउट थे, जिसके बाद अश्विन को काफी अफसोस हुआ।

यहां पर देखिये वो वीडियो :

https://twitter.com/CowCorner9/status/1464478077254127618

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *