वीडियो : दो बार लगी बैट से बॉल, छक्का देखकर राशिद और हार्दिक के उड़े होश

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार 10 मई को खेले गये 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 144 रन बनाये थे, लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम 13.5 ओवर में ही 82 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के जीत के हीरो रहे रशीद खान ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं. रशीद खान जिस ओवर में अपना आखिरी विकेट हासिल किए थे. उसी ओवर में उन्होंने 2 छक्के भी खाए थे. यह छक्का किसी बल्लेबाज ने नहीं बल्कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज आवेश खान ने लगाया था. छक्के को देखकर दर्शकों से लेकर तक कॉमेंटेटर तक यहां तक की गेंदबाज रशीद खान भी आश्चर्यचकित रह गए.

आवेश खान ने अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला छक्का लगाया और इसके अगली ही गेंद पर दूसरा छक्का लगा दिया. आवेश खान ने दूसरा छक्का जिस अंदाज में लगाया वह काबिले तारीफ था. इस ओवर की तीसरी गेंद आवेश खान के बल्ले से दो बार टकराई. इसके बावजूद गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर 6 रनों के लिए चली गई.

अब इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इसे काफी शेयर कर रहे हैं. रशीद खान के इस ओवर में 2 छक्के लगाने के बाद आवेश खान इस ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट भी हो गए. इसके साथ ही लखनऊ सुपरजाइंट्स की पारी भी समाप्त हो गई. इस मैच में आवेश खान ने 4 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 14 रन बनाए थे. लेकिन आवेश खान आक्रामक बल्लेबाजी भी लखनऊ सुपरजाइंट्स को जीत नहीं दिला सकी.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1524238625181167616

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *