वीडियो : डी कॉक ने मारा ‘किस्मत का छक्का’, फिर गेंदबाज़ ने ऐसे लिया बदला

अंक तालिका की टॉप 2 टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 57वां मैच एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में शुभमन गिल के नाबाद 63 रनों के बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम 13.5 ओवर में ही 82 रनों के स्कोर पर आउट हो गई और यह मैच गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से जीत लिया है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले के दौरान ही आउट हो गए. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स की पारी के दौरान पांचवें ओवर में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के बीच जंग देखने को मिली. इस दौरान 24 वर्षीय यश दयाल ने क्विंटन डिकॉक को काफी परेशान किया. इसके बाद इस गेंदबाज के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने एक ‘किस्मत का छक्का’ लगाया, लेकिन इसके बाद गेंदबाज ने वापसी करते हुए क्विंटन डिकॉक को पवेलियन का रास्ता भी दिखा दिया.

लखनऊ सुपर जेंट्स की पारी के पांचवें ओवर की गेंदबाजी गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल अपने पहले ओवर की गेंदबाजी करने के लिए आए हुए थे. इस ओवर की दूसरी गेंद यश दयाल ने शॉर्ट डिलीवरी फेंकी थी. जिस पर क्विंटन डिकॉक पुल शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारा से लगती हुई विकेटकीपर के ऊपर से 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई. कमाल की बात यह है कि गेंद के नीचे तीन खिलाड़ी मौजूद थे और छक्का मात्र 58 मीटर लंबा था. इसलिए छक्का को ‘किस्मत का छक्का’ नाम दिया गया है.

इसके अगले की गेंद पर भी क्विंटन डी कॉक ने छक्का मारने का प्रयास किया लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और यह शॉट सीधा बैकवर्ड प्वाइंट की ओर चला गया. जहां फील्डिंग कर रहे रवि साईं किशोर ने शानदार डाइव लगाकर कैच कर लिया. यह गेंद यश दयाल की आउट स्विंग थी. इस प्रकार यश दयाल ने क्विंटन डिकॉक का विकेट लेकर अपना बदला पूरा कर लिया.

https://twitter.com/AlieJeny/status/1524091437855707136

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *