लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच एमसीए स्टेडियम पुणे में खेले जा रहे मंगलवार 10 मई को टाटा आईपीएल 2022 का 57वां मैच गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से जीत लिया है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में शुभमन गिल के शानदार नाबाद 63 रनों के बदौलत लखनऊ सुपरजाइंट्स को 145 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम 13.5 ओवर में ही 82 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई.
इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई. इस दौरान दीपक हुड्डा के कारण मार्कस स्टोइनिस आउट हो गए हैं. सितारों से सजी लखनऊ सुपरजाइंट्स के टीम जहां गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रही थी. वही लखनऊ सुपरजाइंट्स के ऑल राउंडर बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस अपने साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के गलती के चलते रन आउट हो गए हैं.
लखनऊ की पारी के 12वें ओवर के दौरान रशीद खान की दूसरी गेंद पर दीपक हुड्डा स्वीप शॉट खेलकर 2 रन लेने का प्रयास कर रहे थे. दीपक हुड्डा ने 1 रन सफलतापूर्वक पूरा भी कर लिया. लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान कुछ ही दूर जाने के बाद अपना बैलेंस खो दिया और मुड़ते समय फिसल गए. इस दौरान मार्कस स्टोइनिस क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे.
जिसका फायदा फिल्डर ने उठाते हुए विकेटकीपर के हाथों में गेंद फेककर मार्कस स्टोइनिस को आउट करा दिया. इस मैच में मार्कस स्टोइनिस लखनऊ की आखिरी उम्मीद थे. इसके आउट होने के बाद लखनऊ की हार निश्चित हो गई थी. इस मैच में सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों पर 27 रन बनाए थे. बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.