बालकनी वाला रूम चाहते थे सुरेश रैना? सहवाग ने खोला CSK-रैना विवाद का कच्चा चिट्ठा

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक T20 बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को उनके पुरानी टीम सीएसके ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में वह हाल कर दिया जिसकी कल्पना खुद सुरेश रैना ने भी नहीं की होगी. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और सुरेश रैना आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन अनसोल्ड रहे.

यहां तक की सुरेश रैना की पुरानी टीम सीएसके ने भी उसे भाव नहीं दिया. इस घटना के बाद सुरेश रैना काफी मायूस हो गए थे. सीएसके की टीम भी रैना को वापस लेने के मूड में नहीं दिखी. सीएसके की फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को बैक करने के लिए मशहूर है लेकिन सुरेश रैना के मामले में ऐसा क्या हुआ जो सीएसके बिल्कुल भाव नहीं दे रही है. इसका खुलासा भारतीय टीम के पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किया है.

सीएसके की फ्रेंचाइजी ने ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों को अपने स्कवॉड में शामिल किया, लेकिन आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना पर नीलामी के दौरान सीएसके ने एक बार भी बोली नहीं लगाई जो इस बात को साबित करता है कि सीएसके ने सुरेश रैना को टीम से रिलीज करने का मन बन लिया था. अब सुरेश रैना के करीबी और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के बारे में खुलासा किया है.

एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा ‘मेरा मानना है कि सुरेश रैना के साथ जो कुछ भी हुआ वह दुबई में हुए आईपीएल 2020 के दौरान हुआ. सहवाग ने कहा, मेरे हिसाब से सीएसके को सुरेश रैना को भी फेयरवेल मैच देना चाहिए था. सीएसके की टीम सुरेश रैना को दो करोड़ में खरीद कर भले ही एक मैच खिलाकर अलविदा कह देती है लेकिन एक मैच खिलाना चाहिए था सुरेश रैना का साथ सीएसके की टीम के साथ बहुत दिनों से था. सुरेश रैना के लिए मैं काफी दुखी हूं.

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, ‘शायद 2020 में जब दुबई में सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर आए इसी वजह से उन्हें नहीं खरीदा गया. जो भी हुआ दुबई में हुआ. उसके बाद सुरेश रैना की बेस प्राइज को लेकर तो डिस्कसन हुआ ही नहीं होगा डिस्कसन ये हुआ होगा कि हमें सुरेश रैना को लेना है या नहीं.’ उस समय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में सुरेश रैना होटल के कमरे से खुश नहीं थे. 

सुरेश रैना को अपने कमरे की बालकनी पसंद नहीं थी जिसके कारण रैना ने आईपीएल छोड़ने का निर्णय लिया. सुरेश रैना धोनी जैसा कमरा चाहते थे. उस समय धोनी ने भी रैना को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन रैना नहीं माने और दुबई में आईपीएल छोड़ कर वापस आ गए.

इस प्रकरण पर सीएसके के मालिक श्रीनिवासन ने कहा था, ‘कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है.  क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं. मुझे लगता है कि वो वापस आना चाहेंगे. अभी सीजन शुरू नहीं हुआ है और उन्हें ऐहसास होगा कि वो क्या छोड़कर गए हैं 11 करोड़ रुपये सैलरी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *