आई पी एल 2022 के चौथे मुकाबले में 28 मार्च को गुजरात के खतरनाक बॉलर मोहम्मद शमी के फैंस को मोहम्मद शमी का कहर देखने को मिला l। मोहम्मद शमी ने लखनऊ के खिलाफ पावर प्ले में 3 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस को जीत की ओर लगभग जीत का रास्ता दिखा दिया।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी से पावर प्ले में ही 3 ओवर करवा दिए जो कि उनके लिए बहुत फायदेमंद डिसीजन था क्योंकि शमी ने हर ओवर में एक विकेट लिया।
पावर प्ले में जिस तरह से शमी गेंदबाजी कर रहे थे उनका गेंद खेल पाना बहुत ही मुश्किल था और दर्शक भी इस नजारे का फायदा उठा रहे थे ऐसे में हार्दिक पांड्या चाहते थे कि वह शमी से चौथे ओवर ही गेंदबाजी करवा ले लेकिन जब हार्दिक पांड्या ने चौथे ओवर के लिए शमी के पास पहुंचे तो सामी ने सीधे नकार दिया l
मैच के बाद मोहम्मद सभी ने कुछ बातें बताते हुए यह खुलासा किया कि हार्दिक पांड्या जब उनके पास पहुंचे और बोले कि क्या लगातार चौथे ओवर की गेंदबाजी करना चाहता हूं तो मैंने साफ इंकार कर दिया और मैंने बोला कि अभी शांत रहो अभी तो पूरा मैच ही पड़ा है शमी काफी थक गए थे और वो चाहते थे कि हार्दिक उनका एक ओवर अंत के लिए बचा कर रखें। इस मैच में मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे लेकिन राहुल तेवतिया के बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी ओवर के 4 गेंदों में ही मैच का डिसाइड कर दिया और पहले मैच में ही अपना छाप छोड़ते हुए 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।