वीडियो : आयुष बदोनी ने फर्गूसन की बुलेट गेंद पर राकेट की रफ़्तार से लगाया छक्का

वानखेड़े स्टेडियम में यहां सोमवार को खेले गए आई पी एल 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस ने बहुत ही शानदार तरीके से अपनी जीत का शुरुआत किया l हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस में शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए लखनऊ की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए। उसके बाद गुजरात टाइटंस ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया l

गुजरात टाइटंस को पहले ही ओवर में दुष्मंथा चमीरा ने झटका दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने ओपनर शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। शुभम गिल अपना खाता भी नहीं खोल रहे थे तभी दीपक हुड्डा ने एक शानदार कैच लेकर उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया इसके बाद कुणाल पांड्या ने उन्हें गले से लगा लिया। दरअसल, दोनों के बीच पिछले साल विवाद की खबरें सामने आई थीं। दोनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में आपस में लड़ गए थे।

15 रन के स्कोर पर गुजरात को दूसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी के बाद श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा का कहर देखने को मिला। उन्होंने अपने दो ओवर में दो विकेट झटके। पहले ओवर में चमीरा ने शुभमन गिल को आउट किया था। वही अपने दूसरे ओवर में जमीरा ने विजय शंकर को क्लीन बोल्ड किया था। विजय शंकर छह गेंदों पर सिर्फ 4 रन ही बना सके 3 ओवर में गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर सिर्फ 25 रन था l

18वें ओवर में तेज गेंदबाज आवेश खान ने डेविड मिलर को आप किया जिसमें केएल राहुल ने उनका कैच पकड़ा था। मिलर 21 गेंदों पर 30 रन बना सके। इसमें एक चौका और दो छक्के थे। 18 ओवर के बाद गुजरात ने पांच विकेट गंवाकर 139 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हें जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन की जरूरत थी l

राहुल तेवतिया ने 24 गेंदो में दो छक्के और पांच चौके के साथ 40 रन बनाए। वहीं, अभिनव मनोहर ने भी नाबाद 15 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 161 रन बनाए। और एक शानदार जीत गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने नाम की है l

आयुष ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा l आयुष ने फर्गूसन की तेज़-तर्रार गेंद पर एक शानदार पूल शॉट से छक्का लगाकर अपना फिफ्टी को पूरा किया l हालाँकि उनकी यह म्हणत काम नहीं आयी और उनकी टीम आखिरी ओवरों में ख़राब गेंदबाजी की वजह से हार गयी l

https://twitter.com/izhan_026/status/1508637397747367946

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *