वीडियो : कुलदीप यादव ने कैच पकड़ा दिखाया गुस्सा और लगा लिया ऋषभ पंत को गले

दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर गेंदबाज कुलदीप यादव आईपीएल 2022 के चार मुकाबलों में 10 विकेट हासिल कर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. आईपीएल 2022 के चार मुकाबलों में दो बार मैन ऑफ द मैच भी बने है. वहीं कुलदीप यादव अपनी पुरानी टीम केकेआर के ऊपर कहर बनकर टूटे हैं.

कुलदीप यादव इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि आईपीएल 2022 में उनकी गेंदबाजी जबरदस्त की है. इस सीजन मैं कुलदीप यादव वैसे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं जिसका कैरियर कभी खत्म हो गया था. एक समय था जब आईपीएल में केकेआर का उस पर से भरोसा ही खत्म हो चुका था. अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होने के बावजूद केकेआर की प्लेइंग इलेवन में उसको जगह ही नहीं मिलती थी.

एक समय कुलदीप यादव का कॉन्फिडेंस लेवल एकदम नीचे चला गया था. लेकिन ऋषभ पंत का साथ मिलते हैं एकदम से माहौल और जज्बात दोनों बदल गए हैं. कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वही जब कुलदीप यादव चौथा विकेट लिया था तो उसका रिएक्शन देखने लायक था.

कुलदीप यादव ने दौड़कर केकेआर के उमेश यादव का कैच लिया. ऐसा लग रहा था मानो कुलदीप यादव किसी भी कीमत पर इस कैच को छोड़ना नहीं चाहते हैं. और जैसे ही कुलदीप यादव ने उमेश यादव कैच पकड़ा वैसे ही उसका रिएक्शन खुशी में दिखाया गया गुस्सा कमाल का था. कुलदीप यादव इतने ज्यादा खुश थे कि उन्होंने अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी गले लगा लिया.

वही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी कुलदीप यादव की कामयाबी से काफी खुश थे और ऋषभ पंत का भी रिएक्शन देखने लायक था. इस मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहां, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के माहौल का लुत्फ उठा रहा हूं. मुझे टीम का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. कप्तान स्टंप के पीछे से भी मेरा अच्छी तरह से मार्गदर्शन कर रहे हैं.’

वहीं मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘लड़का पिछले 1 साल से अपने खेल पर ध्यान दे रहा है. इससे पहले उन्हें पर्याप्त मौका नहीं मिल सका था. हम उसको पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें.’

https://twitter.com/AryalAshmin/status/1513155498647834628

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *