मैदान पर सुरक्षित फील्डर के रूप में जाने जाने वाले अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हो रहे इस मैच में एक आसान सा कैच छोड़ दिया। हालांकि, ये कैच आसान विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के लिए था, लेकिन रहाणे दूर से दौड़कर आए और ना खुद कैच पकड़ा और ना विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को पकड़ने दिया।
सैम बिलिंग्स अजिंक्य रहाणे द्वारा कैच के लिए ‘माइन’ कहने का आह्वान सुनकर हैरान रह गए थे। खासकर जब वह गेंद को आसानी से पकड़ सकते थे। यह घटना मुंबई की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद के पर हुई थी। उस समय बेहतरीन गेंदबाज उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे जिसके दौरान बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पुल शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को कट लगा बैठे थे।
गेंद ठीक बिलिंग्स के दस्तानों के नीचे थी। लेकिन अचानक बीच में अजिंक्य रहाणे ने एंट्री मारी और ना खुद कैच किया ना ही विकेटकीपर को कैच करने दिया अजिंक्य रहाणे ने जैसे ही कैच छोड़ा, वैसे ही केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को गुस्सा होते हुए देखा गया l वहीं गेंदबाज उमेश यादव को भी भरोसा नहीं हुआ कि अजिंक्य रहाणे का छोड़ दिया।
अगर हम बात करें इस मैच की तो मुंबई इंडियंस ने 2022 की आईपीएल में लगातार अपना तीसरा मैच हारी है। इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे जवाब में केकेआर की टीम ने इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से प्राप्त कर लिया मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 5 विकेट से गवा दिया है।