वीडियो : पैट कमिंस में उड़ाई मुंबई इंडियंस की धज्जियाँ, 15 गेंदों में ठोक डाले ताबड़तोड़ 56 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आई पी एल 2022 का 14 वे मैच में कोलकाता ने एक धमाकेदार जीत दर्ज की है l कोलकाता ने यह मैच आसानी से 16 ओवरों में 5 विकेट से जीत लिया है l मैच के हीरो रहे पैट कमिंस जिन्होंने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन बना डाले l उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और छह लंबे लंबे छक्के जड़े l

पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के ओवर में 35 रन ठोक डाले l उस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर यह मैच केकेआर की झोली में डाल दिया है l कमिंस का यह अर्ध शतक आईपीएल के इतिहास का जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी है l इससे पहले केएल राहुल ने भी 14 गेंदों में अर्ध शतक जमाया था l

एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफी दबाव में आ चुकी है क्योंकि नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते जा रहे थे l आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद केकेआर की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी और लग रहा था कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच जीतने वाली है l

किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि पैट कमिंस इतनी ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले हैं l उन्होंने पलक झपकते ही 2 ओवरों में मैच को पलट कर रख दिया l उनकी यह बल्लेबाजी देखकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के होश उड़ गए l उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था की कमिंस ऐसे बल्लेबाजी कर सकते हैं l

इस जीत के साथ हैं कोलकाता नाइट राइडर्स अब पॉइंट टेबल में सिर्फ स्थान पर पहुंच चुकी है l वही मुंबई इंडियंस की टीम 3 मैचों में तीन हार के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है l पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई को अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है l

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1511766044012322816

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *