कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आई पी एल 2022 का 14 वे मैच में कोलकाता ने एक धमाकेदार जीत दर्ज की है l कोलकाता ने यह मैच आसानी से 16 ओवरों में 5 विकेट से जीत लिया है l मैच के हीरो रहे पैट कमिंस जिन्होंने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन बना डाले l उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और छह लंबे लंबे छक्के जड़े l
पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के ओवर में 35 रन ठोक डाले l उस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर यह मैच केकेआर की झोली में डाल दिया है l कमिंस का यह अर्ध शतक आईपीएल के इतिहास का जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी है l इससे पहले केएल राहुल ने भी 14 गेंदों में अर्ध शतक जमाया था l
एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफी दबाव में आ चुकी है क्योंकि नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते जा रहे थे l आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद केकेआर की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी और लग रहा था कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच जीतने वाली है l
किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि पैट कमिंस इतनी ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले हैं l उन्होंने पलक झपकते ही 2 ओवरों में मैच को पलट कर रख दिया l उनकी यह बल्लेबाजी देखकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के होश उड़ गए l उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था की कमिंस ऐसे बल्लेबाजी कर सकते हैं l
इस जीत के साथ हैं कोलकाता नाइट राइडर्स अब पॉइंट टेबल में सिर्फ स्थान पर पहुंच चुकी है l वही मुंबई इंडियंस की टीम 3 मैचों में तीन हार के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है l पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई को अभी भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है l