15.25 करोड़ में बिके ईशान किशन बोले-‘इतना पैसा मिला कि मेरे पापा अस्पताल पहुंच गए’

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है. 23 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. हाल ही में ईशान किशन गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ में शामिल हुए थे. वहां पर बातचीत के दौरान आईपीएल, रोहित शर्मा, एम एस धोनी से जुड़े तमाम सवालों पर खुलकर चर्चा की है. ईशान किशन ने बताया कि पहली बार मुंबई इंडियंस की टीम में 6 करोड़ रुपये में शामिल हुआ था. उस समय उनके पिता अस्पताल पहुंच गए थे.

उस समय मैं एकदम शांत था. ऑक्शन मेरा होना था और मुझे टेंशन में होना चाहिए था. लेकिन मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर फुटबॉल खेल रहा था. जब ऑक्शन खत्म हुआ तब मोनू भाई का मुझे फोन आया. उन्होंने बताया कि अच्छे पैसे मिल गए हैं. फिर जब मैं घर गया उस समय मम्मी फोन पर बात कर रही थी. उनके गाल लाल थे. पापा को देखा तो पापा घर पर नहीं थे. मैंने मां से पूछा के पापा कहां है तो मां ने बताया वह की पापा ब्लड प्रेशर चेक कराने अस्पताल गए हैं. इतना कह करईशान किशन हंसने लगे.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी पर ईशान किशन ने कहा कि रोहित भाई का दिमाग पूरे मैच के समय चलता ही रहता है. मैच के दौरान रोहित शर्मा केवल एक गाली दे देते थे और मैच के बाद कहते थे कि कोई सीरियस मत लेना मैच के दौरान यह सब होता रहता है. रोहित भाई की कप्तानी करने का यही तरीका है एकदम कूल.

ईशान किशन ने बताया मैं धोनी की विकेटकीपिंग से ज्यादा उनका दिमाग देखते रहता हूं. आप विश्वास नहीं करोगे कि आईपीएल में मैं किस चीज से तनाव में था. मैं अच्छा खेल रहा था और गेंदबाजों की गेंद पर जमकर रन बना रहा था. लेकिन धोनी ने गेंदबाज इमरान ताहिर से बातचीत किया और मेरे दिमाग में घूमने लगा कि आखिर धोनी भाई ने उससे क्या बात की होगी. इसके बाद मैं ड्राइव मारकर स्पिनर की गेंद पर शार्ट थर्ड मैन की दिशा में आउट हो गया था.

इसके बाद पिछले आईपीएल के दौरान वायरल हुई वीडियो की भी कहानी सुनाई. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि जब सचिन तेंदुलकर को सामने देखकर उनके होश उड़ गए थे क्योंकि जब वह ड्रेसिंग रूप में आए थे तो उनके मुंह से गाली निकल गई थी. उन्होंने कहा कि मैंने देखा नहीं था कि सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूप बैठे हुए हैं. बाद में जब मैंने सचिन तेंदुलकर को देखा तो मैंने जल्दी-जल्दी अपना चश्मा उतारा और सचिन को गुड आफ्टरनून विश किया.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *