वीडियो : पहले ही ओवर में 2 बार अंपायर ने दिया गलत आउट, तीसरी बार खुद से चीटिंग किया

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 19वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर 216 रनों का लक्ष्य दिया है.

केकेआर के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहले ओवर की गेंदबाजी मुस्ताफ़िज़ुर रहमान करने आये थे. ओवर की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को अंपायर ने आउट करार दे दिया. दरअसल अंपायर को लगा कि गेंद बल्ला से टकराकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई.

इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने डीआरएस ले लिया. रिव्यू में साफ देखा गया कि गेंद बल्ला के बदले पैड से टकराकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी. इसके बाद अंपायर ने नॉटआउट दिया.

इस ओवर की दूसरी गेंद पर अंपायर ने फिर आउट करार दे दिया. इस बार अंपायर को लगा कि गेंद पैड से टकराई है और एलबीडब्लू दे दिया. इस बार भी अजिंक्य रहाणे ने डीआरएस ले लिया. रिव्यू में साफ देखा गया कि गेंद पैड के बदले बल्ला से टकराई है और दूसरी गेंद पर भी अंपायर को नॉटआउट देना पड़ा.

https://twitter.com/rishobpuant/status/1513128723226144770
https://twitter.com/rishobpuant/status/1513129187560751104

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *