वीडियो : चौका खाने के बाद बौखलाए उमेश यादव, पृथ्वी शॉ के सिर पर मारी जानलेवा बाउंसर

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 19वां मुकाबला वेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने केकेआर के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की है. इसी बीच उमेश यादव की एक खतरनाक बाउंसर पर पृथ्वी शॉ हक्का बक्का रह गए.

इस मैच में डीसी के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने चिर परिचित अंदाज में केकेआर के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की है. और प्रशंसकों का काफी मनोरंजन किया है. लेकिन इसी बीच पृथ्वी शॉ उमेश यादव के खतरनाक बाउंसर का शिकार हो गए. यह गेंद पृथ्वी शॉ के सिर पर जाकर लगी. गनीमत था कि पृथ्वी शॉ ने हम लोग पहन रखा था.

इस मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के ऊपर टीम की अच्छी शुरुआत दिलवाने की जिम्मेदारी थी. और इस जिम्मेदारी को इस जोड़ी ने बखूबी करके दिखाया. दोनों ही बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और पृथ्वी शॉ एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. पृथ्वी शॉ ने मैच के पहले ही गेंद से केकेआर के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया. पृथ्वी शॉ को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करता हुआ देख उमेश यादव ने बाउंसर डाल दिया जो सीधा पृथ्वी शॉ के हेलमेट पर जा लगी. हेमलेट पर गेंद लगते ही सीधा बाउंड्री रेखा के बाहर चली गई.

यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के तीसरे ओवर की है. जब उमेश यादव अपना दूसरा ओवर डालने के लिए आए थे. पृथ्वी शॉ अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उमेश यादव ने ओवर की चौथी गेंद बाउंसर फेंका. जिस पर पृथ्वी शॉ थोड़ा असहज नजर आए. लेकिन इसके बावजूद इस युवा बल्लेबाज ने चौका प्राप्त किया. पृथ्वी शॉ को असहज देख उमेश यादव ने अगली गेंद भी बाउंसर डाली.

जिसे पृथ्वी शॉ कुछ नहीं कर पाए और गेंद हेमलेट से टकराकर सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर 4 रनों के लिए चली गई. पृथ्वी शॉ ने इतना खतरनाक बाउंसर के बाद भी अपने बल्लेबाजी का अंदाज नहीं बदला और इस ओवर की आखिरी गेंद पर फिर चौका लगा दिया. इस बाउंसर से पृथ्वी शॉ को गंभीर चोट भी लग सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्थ शतक बनाया.

https://twitter.com/Peep00470121/status/1513101364095643648

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *