कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने अंदाज में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 45 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए और लगभग कोलकाता नाइट राइडर्स के हर एक गेंदबाज की धुलाई की। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज सुनील नारायण भी वॉर्नर के सामने नाकामयाब साबित हुए।
डेविड वॉर्नर ने सुनील नारायण द्वारा फेंके जा रहे छठे ओवर की तीसरी गेंद पर बहुत ही खतरनाक अंदाज में चौका लगाया। वॉर्नर ने सुनील नारायण की गेंद को पिक किया और रिवर्स स्विप लगाते हुए बहुत शानदार चौका लगाया। सुनील नारायण की गेंदबाजी के खिलाफ कम ही बल्लेबाज ऐसा शॉट खेलते हैं।
सुनील नारायण चौका खाने के बाद बिना कोई रिएक्शन के वापस गेंदबाजी पर लौट जाते हैं l वही कमेंटेटर रवि शास्त्री और हरभजन भी खुद को डेविड वॉर्नर की तारीफ करने से नहीं रोक पाते हैं l हालांकि यह मैच सुनील नारायण के लिए अच्छा घटा सुनील नारायण ने अपनी 4 ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
दिल्ली कैपिटल की टीम ने डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं। जिस में डेविड वॉर्नर ने 61 रन बनाए हैं वही पृथ्वी ने 51 रन की पारी खेली है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं दिल्ली की टीम ने एनरिक नॉर्टजे की जगह खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।