चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैचों में लगी रिकार्डों की झड़ी

टाटा आईपीएल 2022 का 45वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में रविवार 1 मई को खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना पाई है और यह मैच सीएसके ने 13 रनों से जीत लिया है.

इस रोमांचक मुकाबले में कई रिकार्ड भी बने हैं. इस मैच में सीएसके के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 99 रन बनाए है. वही एसआरएच के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की है. इस सीजन में प्रशंसक अपने चहेते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके की अगुवाई करते हुए एक बार फिर से देखा है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी के पहले ही मैच में जीत दर्ज की है. इस मैच के दौरान 12 रिकॉर्डस भी बने हैं.

  • महेंद्र सिंह धोनी ने 11 साल में पहली बार आईपीएल के इतिहास में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं.
  • इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने अपने 1000 रन पूरे किए हैं. ऋतुराज गायकवाड सचिन तेंदुलकर (31वीं पारी) के साथ संयुक्त रुप से आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
  • महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में 204 आईपीएल मैच की कप्तानी की हैं. जिसमें से 121 मैचों में जीत दर्ज की है. महेंद्र सिंह धोनी के अलावे और कोई खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया है.

  • ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल में अपने 100 चौके पूरे किए हैं.
  • निकोलस पुराने आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे किए हैं.
  • अभिषेक शर्मा T20 क्रिकेट में अपने 100 चौके पूरे किए हैं.
  • अभिषेक शर्मा आईपीएल में भी अपने 50 चौके पूरे किए हैं.

  • अभिषेक शर्मा आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
  • आईपीएल के इतिहास में सीएसके सबसे ज्यादा मैचों में 200+ रन बनाने वाले टीम बन गई है सीएसके ने आईपीएल के इतिहास में 22 बार 200+ रन बनाए हैं. इसके बाद आरसीबी है जिसने 21 मैचों में 200+ रन बनाए हैं.
  • आईपीएल 2022 में रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने सबसे बड़ी साझेदारी की है.
  • आईपीएल के इतिहास में सीएसके के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने 182 रनों की साझेदारी की है.
  • उमरान मालिक ने इस मैच में इस सीजन की सबसे तेज गति (154 kmph) से गेंद डाली है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *