कुछ समय पहले रिकी पोटिंग ने अपने फेवरेट ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम का चुनाव किया था। रिकी पोंटिंग फिलहाल अभी दिल्ली कैपिटल के हेड कोच है। रिकी पोटिंग ने अभी तक आस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच और 375 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 71 इंटरनेशनल शतक भी लगाए हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम में 3 आईपीएल कप्तान को शामिल किया है।
रिकी पोंटिंग ने अपने प्लेइंग इलेवन टीम में भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, हैदराबाद का आईपीएल मैच जिताने वाले एडम गिलक्रिस्ट और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2008 में जिताने वाले शेन वार्न को अपनी टीम में शामिल किया है। शेन वार्न का हाल ही में निधन हो गया है। वही रिकी पोंटिंग की बात करें तो आईपीएल में उनका काफी खराब प्रदर्शन रहा है।
रिकी ने 10 आईपीएल मैचों में सिर्फ 91 रन ही बनाए हैं। इसके दौरान उनकी औसत 10 का है और स्ट्राइक रेट 71 का है।
इसके अलावा रिकी पोटिंग ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को रखा है I मैथ्यू हेडन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब जिताने में हेडन का बहुत बड़ा योगदान रहा है। रिकी पोंटिंग ने अपने टीम का कप्तान श्रीलंकाई बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा को बनाया है।
रिकी पॉन्टिंग ने चुनी ऑलटाइम XI : मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, जैक्स कालिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न, कटली एंब्रोस, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्सवेल