‘उसने 1 साल से लंच नहीं खाया’, खाना देखकर रो पड़ा कुमार कार्तिकेय सिंह

मुंबई इंडियंस के लिए 24 साल के कुमार कार्तिकेय ने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यु किया। कुमार कार्तिकेय को मैच के दौरान कैरम बॉल, ऑर्थोडॉक्स, स्पीन, रिस्ट स्पीन जैसी सभी गेंदों को फेकते हुए देखा गया है। कुमार कार्तिकेय के कोच संजय भारद्वाज ने एक जाने-माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान उनके संघर्ष भरी दिनों और स्पिन गेंदबाजी में कामयाबी हासिल करने के बारे में कुछ बातें बताइए।

कुमार कार्तिकेय अपनी क्रिकेट एकेडमी से लगभग 80 किलोमीटर दूर गाजियाबाद के पास एक मसूरी गांव में एक कारखाने में मजदूर का भी काम कर चुके हैं। कारखाने के पास हुए किराए के घर में रहते थे। कार्तिकेय रात भर कारखाने के फैक्ट्री में काम करते थे और फिर सुबह होते ही एकेडमी में वापस चले जाते थे। कुमार कार्तिकेय हमेशा ₹10 के बिस्कुट के लिए पैसे बचाने के चक्कर में बहुत दूर तक पैदल चलते थे।

जब कुमार कार्तिकेय के कोच संजय भारद्वाज को उनके हिस्से स्ट्रगल के बारे में पता चला तो उन्होंने कार्तिकेय से पूछा कि वह यह छोड़कर कहीं और आसपास क्यों नहीं रहते है। जिसके बाद कार्तिकेय ने कारखाने में अपनी नौकरी और रात के शिफ्ट और कठिन परिस्थितियों के बारे में बताया। जिसके बाद उनके कोच संजय भारद्वाज ने उन्हें एकेडमी के रसोई के पास रहने की सलाह दी थी। कुछ संजय भारद्वाज को पूरी तरह से याद है जब कार्तिक या अकैडमी में पहले दिन रुके थे और रसोई मैं उन्हें दोपहर का भोजन दिया गया।

जिसके बाद कार्तिकेय रोने लगा था क्योंकि उसने एक साल से लंच नहीं किया था। कुमार कार्तिकेय ने आई पी एल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर संजू सैमसंग का विकेट लिया था। आपको बता दें कि मोहम्मद अशरफ खान को चोटिल होने के बाद कुमार कार्तिकेय को मुंबई इंडियंस टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *