आईपीएल 2022 के 26वें मैच मे लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत के लिए 200 रन बनाना था, लेकिन मुंबई की टीम ने सिर्फ 181 रन ही बना पाए। हालांकि इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम के बेहतरीन बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के बल्ले से एक ऐसा बेहतरीन शॉट देखने को मिला, जो सीधे जाकर ग्राउंड के पार गिरी जिसे देखकर पूरे स्टेडियम मैं खुशी का माहौल छा गया और इसी बीच एक फैनगर्ल का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ जो देखने लायक था।
मुंबई इंडियंस के बेहतरीन ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के लिए आखरी उम्मीद बनकर मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे थे l उनके बल्ले से छक्के और चौके को लगते देखकर फैंस को उम्मीद हो चुका था कि मुंबई इंडियंस मैच जीत जाएगी नहीं हो पाया और पोलार्ड आखिरी ओवर में आउट हो गए। इस बल्लेबाज़ ने अपनी पारी के दौरान 25 रन बनाए। बता दें कि पोलार्ड ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए, जिसमें से एक छक्का बहुत ही शानदार था जो कि देखने लायक था और उसे पूरे ग्राउंड ने काफी इन्जॉय किया। इसी बीच कैमरे में एक फैनगर्ल का रिएक्शन कैद हुआ जो कि खुशी के मारे झूम उठे थी।
ये घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 17वें ओवर की है यह ओवर लखनऊ की तरफ से दुष्मंता चमीरा करने आए थे। इस ओवर की दूसरी बॉल पर पोलार्ड ने खड़े-खड़े अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए 90 मीटर का बहुत ही शानदार छक्का लगाया इस छक्के को देखकर एक तरफ पूरा स्टेडियम खुशी के मारे झूम उठा और इसी बीच फैनगर्ल पोलार्ड के छक्के को देखकर बहुत खुश नजर आए।
आपको बता दें कि इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बेहद शानदार सत्य की यह पारी खेली। जिसमें केएल राहुल ने 60 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। जिसके दम पर लखनऊ की टीम ने 199 रन बनाए। वहीं ये हार मुंबई इंडियंस के लिए इस सीज़न की लगातार छठी हार बन चुकी है। मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के इतिहास में आज तक कभी लगातार छह मैच नहीं हरी थी।