आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली कैपिटल के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव की ऐसी कुटाई की, जिसने एक बार फिर से कुलदीप के पुराने ज़ख्मों को कुरेद दिया। मैक्सवेल ने कुलदीप यादव के पहले ही ओवर में चौकों और छक्कों की बरसात कर दिया l जिसमें मैक्सवेल ने कूल 23 रन लूट लिए। इस ओवर के बाद ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को बॉलिंग से भी हटा दिया। हालांकि, वो बात अलग थी कि बाद में मैक्सवेल को कुलदीप ने ही आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाएं।
मैक्सवेल ने कुलदीप यादव के द्वारा आउट होने से पहले 34 गेंदों में 55 रनों बनाए। जिसमें मैक्सवेल ने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेला। मैक्सवेल के ऐसे बल्लेबाजी का प्रदर्शन 9वे ओवर में देखने को मिला l जिस टाइम कुलदीप यादव अपना पहला ओवर लेकर आए थे। मैक्सवेल ने कुलदीप के ओवर में 2 चौके और 2 छक्के समेत कुल 23 रन लूटे। इस मैच में मैक्सवेल दिल्ली के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहे थे। लेकिन फिर दिल्ली को मुश्किल से निकालने के लिए कुलदीप ही वापस आए और जब उन्होंने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर ललित यादव के हाथों मैक्सवेल को कैच आउट करवाया।
मैक्सवेल पिछले आईपीएल सीज़़न से ही धमाकेदार फॉर्म में हैं और इस साल भी वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो दिल्ली को मैच जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के द्वारा दी गई 190 रनों का लक्ष्य को पार करना होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली के धुरंधर ये लक्ष्य हासिल कर पाते हैं या नहीं।
मैक्सवेल के अलावा बेंगलुरु के बेहतरीन बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर धोया और अच्छे बल्लेबाजी करते हुए अर्थशतकीय पारी खेला और अंत तक नाबाद रहते हुए 34 गेंदों में 66 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 बेहतरीन छक्के भी देखने को मिले। कार्तिक जिस हिसाब से इस सीज़न में खेल रहे हैं उसे देखकर उन्हें आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फिनिशर के रूप में चुना जाएगा।