वीडियो : ललित यादव ने डायरेक्ट थ्रो से मचाया बवाल, कोहली हुए बुरी तरह से रन-आउट

दिल्ली कैपिटल्स और वाल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है l आई पी एल 2022 के 27 वें मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उनका पहला विकेट सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही गिर गया l

आरसीबी का दोनों ओपनर फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है l अनुज रावत तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए l वहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस 11 गेंदों में दो चौके की मदद से सिर्फ 8 रन ही बना पाए l

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आए और उनका साथ देने के लिए ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए l विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए l वह सिर्फ 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन ही बना पाए l

विराट कोहली का रन आउट पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर आया l जब विराट कोहली ने गेंद को हल्के से ड्राइव करके रन लेने की कोशिश की लेकिन तभी ललित यादव ने दौड़ लगाकर एक हाथ से डायरेक्ट थ्रो कर दिया l अगर विराट कोहली ने डाइव लगाया होता तो वह रन आउट से बच जाते l

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1515338581900140544

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *