आईपीएल सीज़न 15 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइ़़डर्स के सामने जीत के लिए 162 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज शुरू में बहुत ही खामोश चल रहे थे l जिसके कारण शुरुआती में उतना रन नहीं बन पाया, लेकिन अंत के ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की उसे देखकर सभी दंग रह गए।
इस मैच मे कीरोन पोलार्ड ने अंतिम ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए खतरनाक पारी खेली। पोलार्ड के हिस्से में पूरी इनिंग से सिर्फ पांच बॉल ही आई, जिस पर इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जमकर रन लगाएं। दरअसल मुंबई इंडियंस की इनिंग के अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद पोलार्ड को बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था और उनके सामने पैट कमिंस थे। ऐसे में पोलार्ड ने अपना खतरनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ को निशाने पर लेते हुए 3 लंबे-लंबे छक्के लगाए दिए।
पोलार्ड को अपने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाज़ी करता देख मुंबई इंडियंस की टीम और फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि लंबे समय से ये कैरेबियाई खिलाड़ी अपने नाम के बराबर प्रदर्शन नहीं कर सका था। इस मैच में जब पोलार्ड बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे थे तब मुंबई का स्कोर 138 रन था, जिसके बाद फुलाद ने सिर्फ 5 बॉल खेली और तीन छक्कों की मदद से मुंबई इंडियंस के स्कोर को 161 पहुंचा दिया। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई के लिए यह इनिंग बेहद ही खास और जरूरी है।
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम ने कीरोन पोलार्ड के अलावा सूर्यकुमार यादव (52) और तिलक वर्मा (38) की पारी के दम पर केकेआर के सामने 162 रनों का टारगेट रख दिया है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक 15.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं और मन को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत है