आईपीएल 2022 का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम काफी धीमी बल्लेबाजी कर रही थी l बाद में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के दम पर मुंबई इंडियंस का रन तेजी से आगे बढ़ा l
जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 162 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मुंबई इंडियंस की इनिंग के दौरान युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने खतरनाक पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस का भी मान नहीं रखा। तिलक वर्मा ने पैट कमिंस के ओवर में तेज तर्रार गेंद पर घुटने के बल बैठकर बहुत ही जबरदस्त छक्का लगाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआती भी कुछ खास नहीं रही थी। मुंबई की टीम ने अपना पहला विकेट 6 रनों के स्कोर पर ही को दिया था। जिसके बाद 11वें ओवर तक मुंबई को 53 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुका था। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल हो रहा था, इसी बीच सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। और खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए पारी के स्कोर को आगे बढ़ाया इस युवा बल्लेबाज़ ने अपनी इनिंग के दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसी बीच तिलक के बल्ले से एक बेहद ही खतरनाक शॉट देखने को मिला।
दरअसल ये जबरदस्त छक्का तिलक के बल्ले से पारी के 16वें ओवर में देखने को मिला। कोलकाता के लिए यह ओवर खतरनाक गेंदबाज पैट कमिंस कर रहा था। ओवर की पहली ही बॉल कमिंस ने ऑफ साइड की तरफ काफी वाइड बॉल फेंकी, जिस पर तिलक ने पहले दूरी को कवर किया और फिर फेसबुक पर सही से टाइमिंग करते हुए स्कूप शॉट लगाए जो की बहुत ही शानदार था यह बोल सीधे जाकर बाउंड्री लाइन के बाहर गिरी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है l
बता दें कि तिलक वर्मा केकेआर के खिलाफ अंत तक नॉट आउट रहे और 38 रनों की पारी खेली। टीम के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने भी अंतिम ओवर में अपना विस्फोटक अंदाज दिखाया और सिर्फ 5 बॉल पर 22 रन लगाए। जिसके दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 161 रन बना लिए हैं।