वीडियो : ऋषभ पंत बेकार तरह से हुए आउट, गर्लफ्रेंड के आँखों में आ गए आंसू

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 55 वां मैच खेला जा रहा है I दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था I पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 209 रनों का विशाल लक्ष्य दिल्ली के लिए रखा था I

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पावर प्ले में उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और श्रीकर भरत आउट होकर वापस पवेलियन चले गए I वॉर्नर ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके और दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए I वहीं भरत ने 5 गेंदों में दो चौके की मदद से सिर्फ 8 रन ही बनाए I

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए 36 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद में मिचेल मार्श मोईन अली के गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को कैच दे बैठे I मिचेल मार्श ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए, इसके बाद लगातार दिल्ली के विकेट गिरते ही चले गए I

दसवें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत मोईन अली की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड आउट हो गए I दरअसल उनके बल्ले से गेंद लगती हुई विकेटों के ऊपर जा लगी थी I जिसके बाद बंद काफी निराश नजर आ रहे थे वहीं स्टैंड में बैठे उनकी गर्लफ्रेंड भी काफी निराश नजर आ रही थी I

ऋषभ पंत ने आउट होने से पहले 11 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 21 रन बनाए I चेन्नई के गेंदबाजों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है I खासकर स्पिनर मोईन अली ने एक शानदार स्पेल डाला है I उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लेते हुए सिर्फ 13 रन ही दिए हैं यह मैच चेन्नई सुपर किंग आराम से जीते हुए नजर आ रही है I

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1523360070800920576

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *