दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी नवी मुंबई में खेले जा रहे टाटा आईपीएल के 55वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे के शानदार 110 रनों की साझेदारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 208 रनों का लक्ष्य दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो काफी अच्छी थी लेकिन बाद में पूरी टीम 17.4 ओवर में है ही 117 रनों के स्कोर पर सिमट गई और यह मैच सीएसके ने 91 रनों से जीत लिया है. इस मैच में सीएसके के बल्लेबाजों ने डीसी के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है. वहीं सीएसके के गेंदबाज ने भी तूफानी गेंदबाजी करते हुए सीएसके को मैंच जिताने में आम योगदान दिया है.
इस मैच में सीएसके के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी लहराती गेंदो से अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर के दौरान उस समय की है जब रिपल पटेल के आउट होने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने के लिए आए हुए थे. उस समय दिल्ली कैपिटल्स काफी दबाव में थी. अक्षर पटेल के मैदान पर आने के बाद दिल्ली की टीम को लगा कि अक्षर पटेल कुछ ना कुछ रन जरूर बनाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अक्षर पटेल मात्र 3 गेंद खेलकर एक रन पर बोल्ड हो गए.
मुकेश चौधरी ने अपने कोटे के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही अक्षर पटेल को सरप्राइज कर दिया. मुकेश चौधरी ने इस ओवर की पहली गेंद इनस्विंग डिलीवरी की थी. यह गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से बल्लेबाज की ओर आई हालांकि अक्षर पटेल गेंद पर अपनी आंख जमाए हुए था. फिर भी अपना बचाव नहीं कर सके और गेंद बल्ला और पैड के बीच से होती हुई विकेट में घुस गई. इस डिलीवरी को देखकर अक्षर पटेल काफी आश्चर्यचकित रह गए.