वीडियो : ऋषभ पंत के बल्ले से निकला मिनी हेलीकॉप्टर शॉट, आवेश की बॉल को पहुंचाया बाउंड्री पार

आईपीएल 2022 के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली की टीम में कप्तान ऋषभ पंत ने काफी धीमी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बल्ले से एक ऐसा शॉट निकाला, जिसे देखकर सब हैरान रह गया और फैंस भी काफी खुश हुए l

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पारी के अंत तक नाबाद रहे जिसमें उन्होंने 36 बॉल पर 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 108.33 का रहा है , जो कि उनके खेलने के अंदाज से बिल्कुल ही विपरित है। हालांकि इसी बीच ऋषभ पंत ने एक खतरनाक मिनी हेलीकॉप्टर शॉट जाडा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l

ऋषभ पंत का यह खतरनाक शॉट दिल्ली कैपिटल की पारी के 19 ओवर में देखने को मिला l यह ओवर लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान कर रहे थे l इस गेंदबाज ने ओवर की तीसरी यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन ऋषभ ने इस मौके का फायदा उठाया और माही के अंदाज में बल्ला घुमाते हुए मिनी हेलीकॉप्टर शॉट जड़ दिया जो कि सीधा चौके के लिए बॉउंड्री के पार पहुंचा। ऋषभ पंत ने बेहद खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी की और यह शॉर्ट फैंस को काफी पसंद आया l

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल की टीम ने शुरुआत में काफी धीमी खेला l जिसकी वजह से उनका उतना बड़ा स्कोर नहीं पहुंच पाया l इस पारी में दिल्ली कैपिटल की टीम काफी धीमी बल्लेबाजी की। डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल ने लगभग 30 के स्ट्राइकरेट से रन बनाए। तो वहीं पंत का स्ट्राइकरेट भी लगभग 110 का ही रहा। यहीं वज़ह है टीम का स्कोर 150 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1512127487110975490

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *