दीपक हुड्डा बोले क्रुणाल पांड्या है मेरा बड़ा भाई, गाली खाने के 11 महीने बाद एक हुए दो दुश्मन

आई पी एल 2022 में के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को अपनी टीम में शामिल किया है. दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. आईपीएल शुरू होने से पहले प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि दोनों खिलाड़ी जो एक दूसरे के जानी दुश्मन है एक टीम के साथ कैसे सामंजस्य बैठाकर खेल सकते हैं क्योंकि पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी.

यहां तक की बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुडा को टीम से निकलवाने तक की धमकी भी दे डाली थी. इसके बाद दीपक हुड्डा ने टूर्नामेंट के बीच में ही टीम छोड़ने का निर्णय भी ले लिया था. दीपक हुड्डा ने उस समय बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए थे. लेकिन अब दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या को अपना बड़ा भाई बताया है.

दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में लखनऊ सुपरजाइंट्स के ऑल राउंडर दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि क्रुणाल मेरे भाई हैं और भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है. हम दोनों एक टीम मैं है और एक साथ एक उद्देश्य के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान क्रुणाल पांड्या की खूब तारीफ भी की और कहा मैं ऑक्शन नहीं देख रहा था. मुझे बाद में मालूम हुआ कि हम दोनों एक ही टीम में है. वह बात पुरानी है. जो हो चुकी वह हो चुकी. अब हम एक टीम में है. वह टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी हैं. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छी तरह से कर रहे हैं.

दीपक हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान हुए हादसे के बाद एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने कुणाल पांड्या पर उन्हें नीचा दिखाने, धमकी देने और गाली देने के आरोप लगाए थे. लेकिन इस आईपीएल के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं और टीम को जीत दिलाने में दोनों करीब मेहनत कर रहे हैं.

आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी कुणाल पांडे और दीपक हुड्डा के संबंध में बातचीत करते हुए ऐसा ही बयान दिया था. गंभीर ने कहा था कि दोनों प्रोफेशनल खिलाड़ी है और जब एक टीम के लिए खेलेंगे तम उनका उद्देश्य सिर्फ टीम को जिताना ही होगा. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मैच खेले हैं और दो मैचों में जीत दर्ज की है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *