आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग ने हर तरह के क्रिकेट खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस लीग ने बहुत से छोटे-बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारा है. उसमें से बहुत से क्रिकेटर आसमान छू रहे हैं. अगर आपको कोई कहे कि 41 साल की उम्र में किसी क्रिकेट खिलाड़ी ने डेब्यू किया है तो इस पर आपको विश्वास होना कठिन है. लेकिन यह सच है.
प्रवीण तांबे एक ऐसा क्रिकेटर है जिसने 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था. इस समय प्रवीण तांबे के जीवन के ऊपर बनी फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे?’ काफी सुर्खियों में है. प्रवीण तांबे ने काफी मुश्किलों को पार करते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था. ‘कौन प्रवीण तांबे?’ फिल्म आने के बाद प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रवीण तांबे कौन है और कितनी संपत्ति के मालिक है.
आईपीएल के इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे हैं. 41 साल के उम्र में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांबे की कुल कमाई के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से बताने का प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार प्रवीण तांबे की कुल संपत्ति 6 करोड़ के लगभग है. इसके करोड़पति बनने के पीछे आईपीएल का बहुत बड़ा हाथ है. आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रवीण तांबे ने आईपीएल में डेब्यू किया था. उस समय प्रवीण तांबे की फीस एक सीजन के लिए 10 लाख रुपए थी.
प्रवीण तांबे आईपीएल 2013 से लेकर आईपीएल 2015 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस ने प्रवीण तांबे को 20 लाख की फीस पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 20 लाख की फीस पर अपने साथ जोड़ा था.
इसके बाद आईपीएल 2020 में केकेआर ने भी 20 लाख रुपए में प्रवीण तांबे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके अलावा प्रवीण तांबे ने विज्ञापन, मैच फीस और अपने निवेश से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. प्रवीण तांबे मुंबई में क्लब लेवल पर भी काफी क्रिकेट खेला करते थे.