दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स का खराब बल्लेबाजी का सिलसिला इस मैच में भी जारी है. इस मैच में दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. वही पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के दूसरे सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी आउट हो गए हैं.
पांचवें ओवर की गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज अक्षर पटेल कर रहे थे. अक्षर पटेल की गेंद नीचे थी जिसे वेंकटेश अय्यर स्वीप करना चाह रहे थे. लेकिन गेंद बल्ले के बीचोबीच नहीं आई और शार्ट फाइन लेग पर चेतन साकारिया को कैच थमा बैठे. इस गेंद को स्वीप करने के बाद वेंकटेश अय्यर काफी खुश थे लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और कैच आउट होकर पवेलियन चले गए.
इसके बाद अपने पहले ओवर की गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने आठवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट हासिल किए हैं. आठवें ओवर की दूसरी गेंद कुलदीप यादव ने गुगली डाली. जिस पर बल्लेबाज इंद्रजीत के बल्ले का संपर्क गेंद से ठीक तरीके से नहीं हो पाया और लॉग ऑन पर फील्डिंग कर रहे पावेल के हाथों में कैच थमा बैठे. इस बार पावेल ने कोई गलती नहीं की और इंद्रजीत आउट होकर पवेलियन चले गए.
इसी ओवर की अगली गेंद पर कुलदीप यादव ने सुनील नारायण को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया. यह गेंद को भी कुलदीप यादव ने गुगली डाला था. जिसे सुनील नारायण पढ़ नहीं पाए और इस गेंद को बैकफुट पर खेलना चाहते थे. सुनील नारायण ने इस गेंद पर डीआरएस लिया और रिव्यू में देखा गया कि गेंद पैड से टकराई है और अंपायर का फैसला बरकरार रखते हुए सुनील नारायण पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.